ASI

असुर पुरास्थल हेंसा

ASI असुर पुरास्थल हेंसा

असुर पुरास्थल हेंसा

सन 1944 में सर्वप्रथम श्री ए. घोष ने इस पुरास्थल का भ्रमण किया था । उन्होने पाया की ईटों की बनी 1.2 मीटर तक की उच्ची दीवारें बारिश के कटाव से उभर आई थीं । प्रयुक्त ईटों की माप 30.5 x20x 5 सेंटीमीटर थी । इस स्थल के निकट ही एक बडा कब्रगाह था जिसमें सैकडों क्षेतिज पाषान पट्टिकायें एवं उदग्र स्तंभ लगाये गये थे । इनमें से बडे की माप 36 x39 x3.6 सेंटीमीटर थी । इस पुरास्थल से एक बहुत बडी संख्यां में हड्डियों व लाल मृदभांड के टुकडे प्राप्त हुये थे । श्री घोष ने इस स्थल की पहचान एक कब्रगाह के रुप में की थी जो ई. सन की प्रारंभिक सदियों में असुरों से जुडा था ।